उपजिलाधिकारी अमरिया किया गया शराव की दुकानों का निरीक्षण

पीलीभीत अपर मुख्य सचिव आबकारी उत्तर प्रदेश शासन के आदेश व जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 21.11.2020 को प्रशासन, आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित देशी शराब की फुटकर दुकानों का निरी़क्षण किया गया। आज निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी,चन्द्र भानु सिंह व थानाध्यक्ष उदयबीर सिंह एवं आबकारी अधिकारी तहसील अमरिया क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण कर देशी शराब के सैम्पल लिये गये तथा जांच हेतु क्षेत्रीय प्रयोगशाला मेरठ को प्रेषित की गई है। जांच में मदिरा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी आने पर सम्बन्धित अनुज्ञापी के विरूद्व कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। शेष दुकानों की जांच जारी है। निरीक्षण के दौरान समस्त फुटकर दुकानदारों को कडे़ निर्देश दिये गये कि शराब की गुणवत्ता में किसी भी कमी न होने पाये अन्यथा कठोर कार्यवाही की जायेगी।