पीलीभीत मेरा परिवार है मै हर सुखदुख में साथ निभाउंगा, वरूण गांधी

भाजपा के राष्ट्रीय नेता व सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय जनपद दौरे पर 20 नवंबर(शुक्रवार) को पूरनपुर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने खमरिया तिराहे पर उनका स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पत्ताबोझी, टान्डा छत्रपती गोटिया, टान्डा छत्रपती, गुलडिया खास, कंजाखेड़ा, भवानीगंज, रुद्रपुर, गुलहडा, सिमरिया, कडेरचौरा, भायपुर, मुराद्पुर, बखतापुर, जेठापुर, मकरंदापुर, चाँट फिरोजपुर, खमरिया पट्टी आदि गांवो का दौरा जनसभाओं को सम्बोधित किया। वरुण गांधी ने कहा कि वह एक परिवार की तरह सुखदुख बाँटने यहाँ आते हैं। वह सबकी सेवा अपना जीवन समझें। उन्होंने सबका हाल चाल जाना और लोगो के बीच जाकर समस्याएं सुनी। ग्रामों में हुए विकास कार्यों पर भी उन्होंने चर्चा की। इस अवसर पर उनके साथ विधायक बाबूराम पासवान, चेयरमैन प्रदीप जैसवाल लल्लन, राजू आचार्य, कौशल वाजपेयी, आशुतोष दीक्षित आदि मौजूद रहे।