उपजिलाधिकारी अमरिया के प्रयासों से वाघों से सुरक्षित हुई दूनीडाम चौकी
अमरिया थाना क्षेत्र की दूनीडाम पुलिस चौकी का सौदर्यीकरण होने के बाद बहा पर रहकर अपनी डयूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को राहत महसूस हो रही है उपजिलाधिकारी अमरिया चन्द्र भानु सिंह के प्रयासों से आज दूनीडाम चौकी पूरी तरह सुरक्षित है क्यूकि दूनीडाम चौकी क्षेत्र के चारो ओर बाघों का आवागमन रहता है जिसके कारण …